हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तुध वैली में पहली बर्फबारी के बीच हुआ पौधारोपण, लगाए गए 2000 पौधे - Plantation was done in Tud valley

लाहौल स्पीति के तुध वैली के 700 लोगों ने मिलकर 2000 पौधे लगाए. इससे पहले इतना बड़ा पौधारोपण कार्यक्रम कार्यक्षेत्र में नहीं हो सका है.

Plantation was done in Tud valley in Lahaul Spiti

By

Published : Nov 10, 2019, 8:38 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 9:30 AM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के काजा के तुध वैली में पौधारोपण किया गया. स्थानीय प्रशासन और तुध वेली के लोगों ने मिलकर करीब 2000 पौधे रोप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. स्पीति के कार्यक्षेत्र में पहली बर्फबारी के दौरान जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों ने पहले से ही पौधारोपण करने का कार्यक्रम तय किया था.

बता दें कि तुध वैली के 700 लोगों ने मिलकर इस पौधारोपण को अंजाम दिया. पहली बार तुध वैली में 2000 पौधे लगाए गए हैं. इससे पहले इतना बड़ा पौधारोपण कार्यक्रम कार्यक्षेत्र में नहीं हो सका है. ये पौधारोपण की मोनेस्ट्री के पास किया गया है.

वीडियो.

पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में पौधारोपण की काफी अहम भूमिका है. पर्यावरण स्वस्थ और सुदृढ़ होगा तभी मनुष्य का सर्वांगीण विकास संभव हो सकता है. उन्होंने कहा कि हम प्रकृति का दोहन करते हैं लेकिन बावजूद इसके प्रकृति को कुछ देना चाहें तो पौधारोपण से बड़ा कुछ नहीं है. आज दुनिया में कई ऐसे देश हैं पर्यावरण के बदलते परिवेश के कारण कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. लाहौल स्पीति दुर्गम जनजाति क्षेत्र होने के साथ की चुनौतियां से भरा पड़ा है.

एडीएम ज्ञान सागर ने कहा कि क्षेत्र में जहां भी पौधारोपण की संभावना है. वहां पर प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से पौधारोपण करेगा. यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जहां पौधारोपण किया गया है वह सुरक्षित रखा जाए ताकि पौधे पेड़ का रूप धारण कर सके.

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम जीवन सिंह नेगी व खंड विकास अधिकारी नियॉन धैर्य शर्मा ने कहा कि बर्फबारी के बाद भी लोगों में इस पौधारोपण को लेकर काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम में डीएफओ एक्सईएन आईपीएच सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 10, 2019, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details