कुल्लू: ढालपुर मैदान में 28 अप्रैल को पूरे दो साल बाद पीपल मेला (Pipal fair in Kullu) एक बार फिर से सजेगा. कोरोना के चलते बीते 2 सालों से पीपल मेले का आयोजन नहीं हो पाया था. अबकी बार कोरोना के मामलों में कमी आने के चलते दोबारा इसके आयोजन का फैसला लिया गया है. वहीं पीपल मेले की सांस्कृतिक संध्या में जिला कुल्लू के लोक कलाकारों को ही अपनी प्रस्तुति देने का मौका भी दिया जाएगा.
ढालपुर के अखाड़ा बाजार में नगर परिषद (Municipal Council Kullu) कार्यालय में बुधवार को पीपल मेले के आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने की और मेले के आयोजन के बारे में भी चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार सांस्कृतिक संध्या में कुल्लू जिला के लोक कलाकारों को प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा. नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि सभी सदस्यों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है.