हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जज्बे को सलाम: दीपावली के लिए मोमबत्तियां तैयार कर रहे शारीरिक रूप से अक्षम बच्चे - कुल्लू में शारीरिक रूप से अक्षम बच्चे को प्रशिक्षण

नव चेतना संस्था के विशेष बच्चों के द्वारा इस साल दीपावली के मौके पर कई उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. संस्था के द्वारा भी जिला में इसकी बिक्री के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाने की व्यवस्था की जा रही है. नव चेतना संस्था में हर साल विशेष बच्चों को कई तरह की चीजें बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है, ताकि वह पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बन सके.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 10, 2020, 1:27 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी स्थित नव चेतना संस्था के विशेष बच्चों के द्वारा इस साल दीपावली के मौके पर कई उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं. विशेष बच्चों के द्वारा इस साल रंग-बिरंगे आकर्षक डिजाइनों में मोमबत्ती व अन्य उत्पादों को तैयार कर उसे बाजारों में उतारा जा रहा है.

वहीं, संस्था के द्वारा भी जिला में इसकी बिक्री के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाने की व्यवस्था की जा रही है. नव चेतना संस्था में हर साल विशेष बच्चों को कई तरह की चीजें बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है, ताकि वह पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बन सके. दीपावली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए इन दिनों बच्चों के द्वारा मोमबत्ती सहित अन्य उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, कुछ बच्चों के द्वारा सर्दियों के लिए भी स्वेटर, गरम जुराबे सहित अन्य वस्त्र तैयार किए गए हैं. संस्था के प्रशिक्षक संतोष ने बताया कि यहां विशेष बच्चों को जहां पढ़ाई का ज्ञान दिया जाता है, वहीं कई प्रकार के उत्पाद बनाने की जानकारी भी दी जाती है. ताकि विशेष बच्चे यह प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार पाने में सक्षम हो सके.

संस्था की महिला प्रशिक्षकों ने बताया कि इन उत्पादों के स्टॉल भी सरवरी व अन्य जगह में लगाए जाएंगे और जनता भी इन्हें खरीद कर विशेष बच्चों का हौसला बढ़ाएं. गौर रहे कि इससे पहले भी विशेष बच्चों के द्वारा राखी के त्योहार पर राखियां तैयार की गई थी और अब मोमबत्तियां व अन्य उत्पाद बनाए जा रहे हैं. जिन्हें जनता के द्वारा भी खूब सराहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details