हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अटल टनल से 200 मीटर पहले तक फोटो व वीडियोग्राफी पर लगा प्रतिबंध, अवहेलना पर होगी कार्रवाई - atal tunne photo ban

अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा को लेकर अब कुछ नए नियम भी जारी किए गए हैं. अगर कोई भी अटल टनल से 200 मीटर पहले फोटो खींचते हुए या फेसबुक पर लाइव करता हुआ पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Atal Tunnel photography ban
Atal Tunnel Rohtang

By

Published : Oct 7, 2020, 3:32 PM IST

कुल्लूः अटल टनल घूमने जाने वालों के लिए अब एक नई खबर है. टनल की सुरक्षा को लेकर जहां प्रदेश सरकार गंभीर है. वहीं, कुल्लू पुलिस ने भी अपने जवानों की तैनाती कर दी है. इसकी सुरक्षा को लेकर अब कुछ नए नियम भी जारी किए गए हैं. अगर कोई भी अटल टनल से 200 मीटर पहले फोटो खींचते हुए या फेसबुक पर लाइव करता हुआ पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इतना ही नहीं टनल के भीतर भी किसी भी तरह की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके चलते अब पुलिस सतर्क है और ऐसा करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में कुल्लू पुलिस ने भी अधिसूचना जारी कर दी है.

वीडियो.

बता दें कि उद्घाटन के बाद से ही हजारों लोग अटल टनल का दीदार करने के लिए जा रहे हैं. तो ऐसे में लोग अपने फोटोग्राफी व फेसबुक लाइव का शौक भी पूरा कर रहे हैं, लेकिन टनल की सुरक्षा को लेकर यह सब चीजों पर अब प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं, बीते दिन अटल टनल के भीतर ओवरस्पीड वाहनों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने ओवर स्पीड चलने वाले आठ वाहनों चालकों पर कार्रवाई की है. वहीं, बिना फेस कवर के 14 पर्यटकों से भी जुर्माना वसूला है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अटल टनल देश के लिए एक महत्वपूर्ण टनल है और इसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी भी काफी अहम है. इसके चलते सुरक्षा को लेकर कुछ नई अधिसूचना भी जारी हुई हैं. अगर कोई भी व्यक्ति 200 मीटर पहले फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करता हुआ पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अटल टनल की सुरक्षा के लिए 30 जवानों की नियुक्ति की गई है और टनल के भीतर भी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए मोटरसाइकिल राइडर लगातार कर रहे हैं. इसके बाद भी अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

गौर रहे कि टनल के खुलने के बाद से ही जहां लोगों का आना लगातार जारी है. वहीं, सड़क हादसों का दौर भी शुरू हो गया है. ऐसे में सड़क हादसों व सुरक्षा को लेकर कुल्लू पुलिस भी गंभीर हो गई है.

ये भी पढ़ें-विक्रमादित्य ने किया जनता से सीधा संवाद, मौके पर ही किया समस्याओं का निपटारा

ये भी पढ़ें-BREAKING: मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, IGMC में हुई जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details