हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Person death case manali

पर्यटन नगरी मनाली की शलीण पंचायत के गधेरनी गांव में एक व्यक्ति की धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई है. व्यक्ति ने 16 दिसंबर की रात से शटर बंद कर रखा था.

Person dies due to smoke in ManaliPerson dies due to smoke Manali
दम घुटने से मौत मनाली

By

Published : Dec 20, 2019, 10:59 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की शलीण पंचायत के गधेरनी गांव में एक व्यक्ति की धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति ने रात को कमरे में हीटर लगाया थालेकिन रात को हीटर के साथ रखे सामान में आग लग गई. आग के निकले हुए धुएं से व्यक्ति का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान लाल सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ढांग के रूप में हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि व्यक्ति ने 16 दिसंबर की रात से शटर बंद कर रखा था. वह खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खोल रहा था. स्थानीय लोगों के सामने शटर की कुंडी जो अंदर से लगी थी को तुड़वाकर दुकान में प्रवेश किया तो कमरे के अंदर लाल सिंह मृत अवस्था में पाया गया.

लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि कर बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मनाली शव गृह में रखा गया है. मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में टनल के निर्माण को लेकर कमदताल शुरू, हेलीकॉप्टर से हुआ जलोड़ी टनल का सर्वे

ABOUT THE AUTHOR

...view details