कुल्लूःउपमंडल बंजार की तहसील सैंज में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर सैंज संयुक्त संघर्ष समिति उग्र हो गई है. सैंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों व अन्य मेडिकल स्टाफ की कमी को लेकर समिति अब तहसीलदार के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रदेश सरकार को भेजने जा रही है.
सैंज तहसील के तहत 15 पंचायतों को स्वास्थ्य की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तो खोल दिया गया, लेकिन यहां पर डॉक्टर सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की काफी कमी चल रही है.
हालांकि पिछले साल संयुक्त संघर्ष समिति के संघर्ष के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो डॉक्टरों की तैनाती कर दी गई थी, लेकिन अब एक डॉक्टर का तबादला यहां से हड़ताल के लिए कर दिया गया है.
इसके चलते अब पूरे इलाके की जनता के स्वास्थ्य का जिम्मा एक डॉक्टर पर आ गया है. वहीं, बार-बार हो रही सैंज घाटी की अनदेखी के चलते संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रदेश सरकार की निंदा की है. सैंज संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा का कहना है कि सैंज की जनता के साथ प्रदेश सरकार बार-बार छलावा किया रही है.