हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नेशनल वॉलीबॉल चैंपियन बना हिमाचल, आनी के 2 वॉलीबॉल खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत - आनी न्यूज

नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन कुरुक्षेत्र में किया गया, जिसमें देशभर की टीमों ने भाग लिया. हिमाचल प्रदेश की टीम ने भी भाग लेकर प्रथम विजेता का खिताब जीता है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश की टीम में आनी के दो युवा वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.

People welcome in winning  national volleyball championship players in Anni
People welcome in winning national volleyball championship players in Anni

By

Published : Jan 9, 2021, 1:17 PM IST

आनीः जिला आउटर सिराज क्षेत्र में हर गांव का युवा खेलों में आगे बढ़ रहा है. खंडस्तर से लेकर राज्यस्तरीय खेलों में जिला कुल्लू के आउटर सिराज के युवा बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं.

हिमाचल टीम ने प्रथम खिताब जीता

हाल ही में नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन कुरुक्षेत्र में किया गया, जिसमें देशभर की टीमों ने भाग लिया. हिमाचल प्रदेश की टीम ने भी भाग लेकर प्रथम विजेता का खिताब जीता है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश की टीम में आनी के दो युवा बॉलीबाल खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.

दोनों वॉलीबॉलखिलाड़ियों का आनी पहुंचने पर स्वागत

इस दौरान 9 जनवरी को प्रदेश की टीम के दोनों वॉलीबॉल खिलाड़ियों का आनी पहुंचने पर व्यापार मंडल एवं खेल संघठनों ने स्वागत किया है. व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष वहीं, फकीरचंद वर्मा ने कहा कि आनी खंड की दूरदराज गांव बुचैर के युवा खिलाड़ियों ने प्रदेश की टीम को विजेता बनाया है. युवा खिलाड़ी छात्र विशाल कुमार और विशु कुमार ने अंडर 19 नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करके प्रथम विजेता का खिताब जीता है.

लोगों ने दी बधाइयां

इसके लिए व्यापार मंडल एवं हिमसंस्कृति संस्था सहित खेल प्रेमियों ने बधाई दी है. वर्मा ने कहा कि इन दोनों नेशनल चैंपियन का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया है. स्वागत समारोह में दोनों खिलाड़ी को समानित किया गया. दोनों खिलाड़ियों ने विनर कप के साथ जीत काजश्न मनाया.

ये भी पढ़ेंःकुल्लू की मणिकर्ण घाटी में खाई में गिरी कार, पुलिस जवान की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details