आनीः क्षेत्र की अधिकतर ग्रामीण सड़कों की हालत बेहद दयनीय है. जिनको दुरूस्त करने की मांग ग्रामीणों की ओर से बार-बार उठाई जाती है. बावजूद इसके पीडब्ल्यूडी के कानों में जूं तक नहीं रेंगती. वहीं, इस समस्या को लेकर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी परसराम की अगुवाई में लोगों ने एसडीएम आनी चेतसिंह को एक ज्ञापन सौंपा.
परसराम ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की पीडब्ल्यूडी पर कोई पकड़ नहीं है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सड़कें जनता की रीढ़ हैं, लेकिन सड़कों की दुर्दशा बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक को इन सड़कों की रखवाली की कोई चिन्ता नहीं है. जनता त्रस्त है, जबकि नेता लोग सिर्फ अपने विकास करवाने में मस्त हैं.
परसराम ने कहा कि अधिकतर सड़कों पर द्वितीय स्टेज का काम होना है. कई सड़कों को पक्का करने के लिए टेंडर आवार्ड हो चुके हैं. बजट के बावजूद इन सड़कों को दुरूस्त नहीं किया जा रहा है. छोटे वाहनों को इन सड़कों पर चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने कहा कि लोनिवि ने उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो वे सड़कों की खस्ताहाल को लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे.