हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आनी में नुक्कड़ नाटक से लोगों को TB के बारे किया जागरूक, नशे से दूर रहने की दी सलाह - स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षक मोहर सिंह

जिला कुल्लू के आनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से अनुमोदित कला मंच बंजार के कलाकारों ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश के सहयोग से लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया. मंच के कलाकार राकेश शर्मा और प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि वे गीत, संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का भरपूर प्रयास कर रहें हैं. उन्होंने बताया कि आनी के बाद वे निरमण्ड में इस तरह का कार्यक्रम करेंगे.

people made aware about TB disease by Information and Public Relations Department in Anni
फोटो.

By

Published : Feb 24, 2021, 4:26 PM IST

आनी:जिला कुल्लू के आनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से अनुमोदित कला मंच बंजार के कलाकारों ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश के सहयोग से गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया. कलाकारों ने नाटक में दर्शाया कि क्षय रोग से कैसे बचा जा सकता है.

लोगों को जागरूक करने के लिए मंच के कलाकारों ने पेम्प्लेट्स भी बांटे उन्होंने अपने अभिनय से बताया कि दो सप्ताह से ज्यादा समय से खांसी, बुखार वजन कम होना खासी के साथ खून आना आदि क्षय रोग के लक्षण होते हैं.

टीबी का इलाज संभव

उन्होंने ने बताया कि साधारण टीबी एम डी आर होती है और इसकी जानकारी के लिए टीबी मुक्त हिमाचल गूगल ऐप्प डाउनलोड करने और टोल फ्री हेल्पलाइन 104 और 1800116666 पर सम्पर्क करने के बारे में भी बताया.

नशे से दूर रहने की सलाह

स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षक मोहर सिंह ने लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि नशा करने वाले लोगों को टी बी जैसे रोग जल्दी घेर लेते हैं. उन्होंने बताया कि टीबी का इलाज सम्वभ है.

लक्षण दिखते ही चिकित्सक से ले सलाह

इससे आसानी से बचा जा सकता है, लेकिन सावधानियां बरतनी बेहद आवश्यक है. इसके लक्षण दिखते ही पास के अस्पताल में जाएं और चिकित्सक की सलाह से इलाज करवाएं.

निरमण्ड में भी लोगों को करेंगे जागरूक

मंच के कलाकार राकेश शर्मा और प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि वे गीत, संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का भरपूर प्रयास कर रहें हैं. उन्होंने बताया कि आनी के बाद वे निरमण्ड में इस तरह का कार्यक्रम करेंगे.

ये भी पढ़ें-शांता कुमार की आत्मकथा 'निज पथ का अविचल पंथी' का विमोचन, बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details