आनी:जिला कुल्लू के आनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से अनुमोदित कला मंच बंजार के कलाकारों ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश के सहयोग से गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया. कलाकारों ने नाटक में दर्शाया कि क्षय रोग से कैसे बचा जा सकता है.
लोगों को जागरूक करने के लिए मंच के कलाकारों ने पेम्प्लेट्स भी बांटे उन्होंने अपने अभिनय से बताया कि दो सप्ताह से ज्यादा समय से खांसी, बुखार वजन कम होना खासी के साथ खून आना आदि क्षय रोग के लक्षण होते हैं.
टीबी का इलाज संभव
उन्होंने ने बताया कि साधारण टीबी एम डी आर होती है और इसकी जानकारी के लिए टीबी मुक्त हिमाचल गूगल ऐप्प डाउनलोड करने और टोल फ्री हेल्पलाइन 104 और 1800116666 पर सम्पर्क करने के बारे में भी बताया.
नशे से दूर रहने की सलाह