हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाहौल-स्पीतिः बर्फ में 3 किलोमीटर पैदल चल अस्पताल पहुंचाया मरीज - लाहौल के गुमरंग गांव न्यूज

जिला में लाहौल के गुमरंग गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग को शनिवार को बर्फ के बीच 3 किलोमीटर दूर से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, सीएमओ केलांग डॉ. पलजोर ने कहा कहा कि मरीज की हालत अब ठीक है और जिला अस्पताल केलांग में उनका इलाज चल रहा है.

people facing problem due to snowfall in Lahaul-Spiti
people facing problem due to snowfall in Lahaul-Spiti

By

Published : Jan 10, 2021, 12:31 PM IST

कुल्लूः लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. मरीज को बर्फ के बीच उठाकर मीलों दूर चलकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है. बर्फ के बीच एंबुलेंस लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है. लाहौल के गुमरंग गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग को शनिवार को बर्फ के बीच 3 किलोमीटर दूर से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

तीन किलोमीटर उठाकर लाया मरीज

पहले मरीज को ग्रामीणों ने बर्फ से बंद रास्तें व सड़क से तीन किलोमीटर तक उठाकर लाया. यहां खड़ी एंबुलेंस से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल केलांग लाया गया. यहां भी ग्रामीणों और मरीज के परिजनों को बर्फ से बंद सड़क को कई जगह खुद बेलचा उठाकर बर्फ को हटाना पड़ा.

बर्फ वाले रास्ते से अस्पताल पहुंचाया

हालांकि, अस्पताल में बुजुर्ग मरीज की हालत में सुधार है. 108 एंबुलेंस के प्रभारी आशीष शर्मा ने कहा कि मरीज 70 वर्षीय छेरिंग तोबदन गिरने से घायल हो गए थे. उनकी पीठ में चोट लग गई थी. शनिवार को उन्हें 13 किलोमीटर दूर से बर्फ वाले रास्ते और सड़क से अस्पताल पहुंचाया.

उन्होंने कहा कि पीड़ित के परिजनों ने दोपहर 12 बजे उन्हें फोन किया था. सीएमओ केलांग डॉ. पलजोर ने कहा कहा कि मरीज की हालत अब ठीक है और जिला अस्पताल केलांग में उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details