हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पहाड़ में दरारें आने से डर के साये सफर कर रहे राहगीर, सरकार से लगाई ये गुहार - कुल्लू में सड़क खराब

कुल्लू के उपमंडल आनी में ओवरी ढांक में दरारें आने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीर डर के साये सफर करने को मजबूर हैं. वहीं, सरकार लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे लोगों को हमेशा कोई अनहोनी का खतरा बना रहता है.

Cracks in mountain
पहाड़ में दरारें

By

Published : Dec 23, 2020, 1:21 PM IST

कुल्लू:आनी दलाश क्षेत्र की लूहरी दलाश सड़क पर ओवरी ढांक में दरारें आने से हादसे की आशंका बनी हुई है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस तरफ ना सरकार ध्यान दे रही है और न ही लोकनिर्माण विभाग. ऐसे में ग्रामीणों को खतरे के साये में सफर करना पड़ रहा है, क्योंकि हमेशा उनको कोई अनहोनी का खतरा बना रहता है.

ये मार्ग दस पंचायतों को जोड़ता है

दलाश-लूहरी सड़क क्षेत्र का मुख्य मार्ग है, इसलिए इस सड़क पर सैकड़ों वाहनों की आवाजाही रहती है. साथ ही ये मार्ग दलाश क्षेत्र की करीब दस पंचायतों को जोड़ता है, इसलिए यहां से गुजरने वाले हर राहगीर को हमेशा कोई हादसा होने का खतरा बना रहता है.

बरसात व सर्दियों में चट्टाने सड़कों पर गिरने से मार्ग होता है क्षतिग्रस्त

ओवरी ढांक में दरारें आने के कारण बरसात व सर्दियों के मौसम में यहां पर कई बार बड़ी- बड़ी चट्टानें सड़क पर गिर जाती हैं और मार्ग क्षतिग्रस्त भी हो जाता है. ढांक में दरारें आने के कारण यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. कई बार दिन में भी इस जगह पर हल्के पत्थर गिरते रहते हैं, जिससे वाहन चालकों को खतरे के साये में सफर करना पड़ता है.

ग्रामीणों ने मरम्मत करने की लगाई गुहार

दलाश पंचायत प्रधान मोहर सिंह और ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से ओवरी ढांक मरम्मत करने की मांग उठाई है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस मार्ग की ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले समस में कभी भी हादसा हो सकता है.

पीडब्ल्यूडी के एसडीओ संजय शर्मा ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं, ताकि लोगों को मार्ग बाधित होने का पता चल सके.

ये भी पढ़ें:लचर स्वास्थ्य सुविधाओं पर युकां का प्रदर्शन, प्रदेश सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

ABOUT THE AUTHOR

...view details