किन्नौर:जिला किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी चली हुई थी. ऐसे में चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से इच्छुक लोगों को रक्तदान करने का आग्रह किया गया था. जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने आज यानि वीरवार को क्षेत्रीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया और इच्छुक लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया है, इस रक्तदान शिविर में कुल 25 लोगों ने रक्तदान किया है और 25 यूनिट रक्त क्षेत्रीय चिकित्सालय को दान में दिया है. इस रक्तदान शिविर में विधायक किन्नौर ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए शाबाशी (Blood Donation in Kinnaur) दी है और सभी रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया है.
विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी (MLA Kinnaur Jagat Singh Negi) ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिला कांग्रेस (Regional Hospital Kinnaur) के कार्यकर्ताओं को आज क्षेत्रीय चिकित्सालय में रक्त की कमी का पता चलते ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिले से 25 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है और ऐसे सभी रक्तदाताओं की सूची भी तैयार की गई है जो लगातार आपात परिस्थितियों में रक्तदान करते हैं और ऐसे रक्तदाताओं को जल्द ही वे सम्मानित करने का काम करेंगे.