हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लूः बालाबेहड़ में लोगों ने विकास कार्य न होने पर चुनाव का किया बहिष्कार - कुल्लू चुनाव न्यूज

राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं, नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर10 बालाबेहड़ में लोगों ने विकास कार्य न होने के कारण नगर परिषद के चुनाव के बहिष्कार करने का फैसला लिया है. बालाबेहड़ के 50 परिवार के करीब 100 से ज्यादा लोग नगर परिषद चुनाव में मतदान न करने का मन बना चुके हैं.

People boycott election in Balabehar due to lack of development work
People boycott election in Balabehar due to lack of development work

By

Published : Dec 22, 2020, 2:12 PM IST

कुल्लूःप्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होंगे.17, 19 और 21 जनवरी 2021 को सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक मतदान होगा. वहीं, नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर10 बालाबेहड़ में लोगों ने विकास कार्य न होने के कारण नगर परिषद के चुनाव के बहिष्कार करने का फैसला लिया है. बालाबेहड़ के 50 परिवार के करीब 100 से ज्यादा लोग नगर परिषद चुनाव में मतदान न करने का मन बना चुके हैं.

इस दौरान जोगणी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष नरोत्तमा देवी, सचिव मीना ने आरोप लगाया कि वार्ड में पांच साल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. विकास के नाम पर लोगों के साथ धोखा हुआ है. इसलिए सभी लोगों ने मतदान न करने का फैसला लिया है.

लोगों ने लिया चुनाव बहिष्कार का फैसला

उन्होंने बताया कि कई बार नगर परिषद व पार्षदों से वार्ड में विकास कार्य करवाने के लिए गुहार लगाई गई है, लेकिन किसी ने भी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वार्ड के रास्तों में गड्ढों की भरमार है. रास्तों को भी पक्का नहीं किया गया है.

चुनाव बहिष्कार करने की ये बजह

  • विकास कार्य न होने से खफा हैं, 50 परिवारों के लोग
  • रास्तों की हालत खस्ता
  • सफाई व्यवस्थ भी नहीं है सही
  • कई बार शिकायत करने पर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई

लोगों ने ये रखी मांगे

इसके चलते लोगों ये फैसला लिया है कि जो भी प्रत्याशी नगर परिषद चुनाव लड़ेगा वह या तो लिखित रूप में दे, अन्यथा हम मत का प्रयोग नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सड़कों व गलियों की हालत भी खस्ता है. जगह-जगह पर कूड़ा बिखरा रहता है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

ये भी पढ़ेंःकिन्नौर : आजाद भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी 103 उम्र में मतदान को फिर तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details