कुल्लूःप्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होंगे.17, 19 और 21 जनवरी 2021 को सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक मतदान होगा. वहीं, नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर10 बालाबेहड़ में लोगों ने विकास कार्य न होने के कारण नगर परिषद के चुनाव के बहिष्कार करने का फैसला लिया है. बालाबेहड़ के 50 परिवार के करीब 100 से ज्यादा लोग नगर परिषद चुनाव में मतदान न करने का मन बना चुके हैं.
इस दौरान जोगणी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष नरोत्तमा देवी, सचिव मीना ने आरोप लगाया कि वार्ड में पांच साल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. विकास के नाम पर लोगों के साथ धोखा हुआ है. इसलिए सभी लोगों ने मतदान न करने का फैसला लिया है.
लोगों ने लिया चुनाव बहिष्कार का फैसला
उन्होंने बताया कि कई बार नगर परिषद व पार्षदों से वार्ड में विकास कार्य करवाने के लिए गुहार लगाई गई है, लेकिन किसी ने भी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वार्ड के रास्तों में गड्ढों की भरमार है. रास्तों को भी पक्का नहीं किया गया है.