कुल्लू: जिला के भुंतर में शनिवार को दिन दहाड़े दुकान में काम करने वाले एक युवक पर खुखरी से जानलेवा हमला किया गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद घायल को इलाज के लिए हरिहर अस्पताल ले जाया गया.
कुल्लू डीएसपी आशीष शर्मा ने बताया कि हमलावर युवकों का घायल के भाई से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिससे दोनों हमलावर शाम पांच बजे भुंतर मीट मार्किट के पास बीज की दुकान में काम करने वाले अतुल कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया.