हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PHC नित्थर में लोगों को नहीं मिल पा रही स्वास्थ्य सुविधाएं, कई पद खाली

नित्थर पीएचसी में एक नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन का पद खाली पड़ा है. इससे लोगों को असुविधायों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि पीएचसी सिर्फ एक डॉक्टर के सहारे चल रहा है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

health facility in PHC Nithar
health facility in PHC Nithar

By

Published : Aug 26, 2020, 4:45 PM IST

रामपुर/आनीः उपमंडल आनी के नित्थर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में असुविधायों के कारण यहां इलाज के लिए आने वालों मरीजों और तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं पीएचसी में कई पद खाली पड़े हैं. ऐसे में स्टाफ पर जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. वहीं, स्थानीय लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.

नित्थर पीएचसी में एक नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन का पद खाली पड़ा है. इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. लोगों का कहना है कि पीएचसी सिर्फ एक डॉक्टर के सहारे चल रहा है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब अस्पताल खुद ही बीमारी से जूझ रहा हो तो वहां कैसे मरीजों का इलाज हो सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नित्थर पीएचसी में आसपास की 6 पंचायतों के लोग अपने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के लिए आते हैं, लेकिन असुविधायों के चलते उन्हें 40 किलोमीटर दूर रामपुर अस्पताल का रुख करना पड़ता है.

ग्राम पंचायत देहरा की प्रधान सरोज बाला, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लु जितेंद्र ठाकुर व अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से पीएसी की असुविधायों को दूर करने के साथ सभी खाली पद भरने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर जल्द ये मांग पूरी नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें-कुल्लू में झूला पार करते हुए तीर्थन नदी में गिरी बुजुर्ग, हुई मौत

ये भी पढ़ें-कांगड़ा जिला के 7 विकास खंडों की 33 नई पंचायतों की अधिसूचना हुई जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details