रामपुर/आनीः उपमंडल आनी के नित्थर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में असुविधायों के कारण यहां इलाज के लिए आने वालों मरीजों और तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं पीएचसी में कई पद खाली पड़े हैं. ऐसे में स्टाफ पर जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. वहीं, स्थानीय लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.
नित्थर पीएचसी में एक नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन का पद खाली पड़ा है. इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. लोगों का कहना है कि पीएचसी सिर्फ एक डॉक्टर के सहारे चल रहा है और इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब अस्पताल खुद ही बीमारी से जूझ रहा हो तो वहां कैसे मरीजों का इलाज हो सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नित्थर पीएचसी में आसपास की 6 पंचायतों के लोग अपने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के लिए आते हैं, लेकिन असुविधायों के चलते उन्हें 40 किलोमीटर दूर रामपुर अस्पताल का रुख करना पड़ता है.