हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी घाटी, शिवालयों में दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालु - Sravan sankranti

भगवान भोले शंकर की आराधना का पवित्र माह सावन आज से शुरू हो गया है. 17 जुलाई से शुरू होकर यह पवित्र महीना 15 अगस्‍त को खत्‍म होगा. सावन माह शुरू होते ही भोले के भक्‍तों का उत्‍साह देखते ही बन रहा है.

People accessing Shiv temple in kullu

By

Published : Jul 17, 2019, 10:36 AM IST

कुल्लू: श्रावण संक्रांति से सावन माह का आगाज हो गया है. सावन माह के पहले दिन से भोले के दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. बुधवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बिजली महादेव के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की. शिव भक्तों ने शिवलिंग पर पुष्प, दूध आदि अर्पित कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान बम-बम भोले के जयकारों से घाटी गूंज उठी.

बिजली महादेव मंदिर के अलावा नीलकंठ महादेव मंदिर, सियाली महादेव मंदिर, मणिकर्ण के प्राचीन शिव मंदिर, पिरड़ी महादेव मंदिर, जुआणी महादेव, बुंगडू महादेव, लंराई महादेव मंदिर, शिव मंदिर बजौरा में श्रद्धालुओं ने माथा टेका. एक माह तक शिवालयों में भक्तों के दर्शन का सिलसिला चलता रहेगा.

वीडियो.

बिजली महादेव मंदिर में पूरे सावन महीने में उत्सव का माहौल बना रहेगा. बिजली महादेव में सावन माह में सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ेंगे. सावन महीने में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए कमेटी ने तैयारियां कर रखी हैं. मंदिर में लंगर लगाने वालों को भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

उधर, बिजली महादेव देर शाम ढोल-नगाड़ों की थाप पर हारियानों के साथ भ्रैंण गांव पहुंचे. यहां से देवता ओल्ड में शारनू मेले के लिए जाएंगे. मेले से देव परंपराओं का निर्वहन करने के बाद देवता वापस भ्रैंण गांव लौटेंगे. इसके बाद पूरे सावन महीने देवता भ्रैंण गांव में ही रहेंगे. देवता बिजली महादेव मंदिर में होने वाले यज्ञ की पूर्णाहुति के लिए बिजली महादेव आएंगे. देवता बिजली महादेव के कारदार अमरनाथ नेगी ने कहा कि इस बार सोमवार से ही सावन महीने की शुरुआत हुई है. पहले सोमवार को भी मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माथा टेका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details