किन्नौर:पेंशन कर्मचारी महासंघ जिला किन्नौर (Pension Employees Federation Kinnaur) द्वारा वीरवार को रिकांगपिओ में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया. इस रैली में जिले के विभिन्न विभागों के सैंकड़ों कर्मचारियों ने भाग लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया (Pension Sankalp Rally in Kinnaur) और सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की. इस विशाल रैली का आयोजन न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अगुवाई में किया गया और इस दौरान राज्य वरिष्ठ अध्यक्ष सौरभ वैद्य, राज्य उपाध्यक्ष बलदेव बिष्ट, महासचिव भरत शर्मा व जिला अध्यक्ष शिमला सुशांत जिला किन्नौर अध्यक्ष वीरेंद्र जिंटू सहित जिला महासंघ के अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों व विभिन्न विभागों के सैंकड़ों महिला व पुरूष कर्मचारियों ने भाग लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
Pension Sankalp Rally: पुरानी पेंशन की मांग को लेकर रिकांगपिओ में सरकारी कर्मचारियों का हल्ला बोल
पेंशन कर्मचारी महासंघ जिला किन्नौर द्वारा वीरवार को (Pension Sankalp Rally in Kinnaur) रिकांगपिओ में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया. इस रैली में जिले के विभिन्न विभागों के सैंकड़ों कर्मचारियों ने भाग लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की.
यह रैली लोक निर्माण विभाग विश्राम रिकांगपिओ से शुरू हुई और रिकांगपिओ कल्पा सड़क मार्ग से होते हुए रिकांगपिओ मुख्य चौक पर पहुंचीं. उसके बाद रिकांगपिओ मुख्य बाजार से होते हुए पंजाब नेशनल बैंक तक पहुंची और मुख्य चौक पर (Pension Sankalp Rally in Kinnaur) समाप्त हुई. इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि एनपीएसईए महासंघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदेश के सभी बारह जिलों में पेंशन संकल्प रैलियों का आयोजन किया जाएगा और इसकी शुरुआत जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ से की गई है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों (old pension demand in Himachal Pradesh) कर्मचारी प्रदेश सरकार से लम्बे समय से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है. जिससे कर्मचारियों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हिमाचल प्रदेश में संघर्ष बहुत जोर पकड़ चुका है और हमें विश्वास है कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल होगी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए कमेटी का गठन किया गया है लेकिन बहुत ही खेद का विषय है कि आज तक इस कमेटी की एक भी बैठक नहीं हो पाई है. हमने सरकार से यह भी मांग की थी कि कमेटी में नई पेंशन में आने वाले एक अधिकारी को भी रखा जाए लेकिन सरकार ने हमारी इस मांग को दरकिनार किया जिससे हम कर्मचारियों को फिर से सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
- विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP