हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

KULLU: ढालपुर में 28 अप्रैल से पीपल मेले का आयोजन, बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे खिलाड़ी

ढालपुर में 28 अप्रैल से पीपल मेले का (Peepal Fair in Dhalpur Maidan) आयोजन किया जाएगा. तीन दिवसीय इस मेले में बॉक्सिंग प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी. प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और यूथ स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे. वहीं, मेले के सफल आयोजन को लेकर नगर परिषद कुल्लू ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

Boxing competition in Peepal fair
ढालपुर में 28 अप्रैल से पीपल मेले का आयोजन

By

Published : Apr 22, 2022, 3:18 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में 28 अप्रैल से पीपल मेले का आयोजन (Peepal Fair in Dhalpur Maidan) किया जाएगा. यह मेला 3 दिनों तक आयोजित किया जाएगा. मेले के सफल आयोजन को लेकर नगर परिषद कुल्लू ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, मेले में इस बार भी बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में खिलाड़ी भाग लेंगे. तीन दिवसीय पीपल मेले के दौरान 29 अप्रैल को बॉक्सिंग प्रतियोगिता का (Boxing competition in Peepal fair) शुभारंभ किया जाएगा. 30 अप्रैल को इस प्रतियोगिता का समापन होगा.

जिला कुल्लू बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि (Boxing competition in Peepal fair) इस बार भी पीपल मेले में मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और इसमें 100 से अधिक महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और यूथ स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे और उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी बॉक्सिंग संघ के द्वारा की गई है. ऐसे में जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं तो वे बॉक्सिंग एसोसिएशन से जरूर संपर्क करें.

ढालपुर में 28 अप्रैल से पीपल मेले का आयोजन
वहीं, जिला अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बीते दिनों किन्नौर के टापरी में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को भी बधाई दी है. किशन ठाकुर ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल्लू जिले को सिल्वर मेडल मिला है और इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी अनन्या ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीतकर कुल्लू का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद एक बार फिर से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है और इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का ध्यान पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की ओर भी आकर्षित होता है और वे नशे जैसी बुरी प्रवृत्ति से भी दूर रहते हैं.

ये भी पढ़ें:केंलाग में होगा वाॅकथॉन और ईट राइट मेले का आयोजन, तैयारियों को लेकर डीसी ने की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details