कुल्लू: पार्वती परियोजना चरण-2 के नगवाई कार्यालय में परियोजना के अवसर पर प्रबंधन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय पंचायत के लोगों ने भाग लिया. इस रक्तदान शिविर में खास बात यह रही कि रक्तदान करने आए सभी लोगों के कोरोना वायरस के टेस्ट भी किए गए और नेगेटिव रिपोर्ट वाले व्यक्ति का ही रक्त लिया गया.
कार्यक्रम में परियोजना प्रबंधक एलके त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं, रक्तदान करने आए युवाओं का भी उन्होंने हौसला बढ़ाया. परियोजना प्रबंधन के द्वारा सभी रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र भी बांटे गए.
परियोजना प्रभारी एलके त्रिपाठी ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में आज भी अस्पतालों में रक्त की कमी सबसे ज्यादा है. हालांकि कुछ लोग रक्तदान करने अस्पताल जा रहे हैं. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस तरह से भीड़ लगाना भी उचित नहीं है. जिसके चलते परियोजना प्रबंधन ने स्थापना दिवस के पहले दिन रक्तदान शिविर लगाने का आयोजन किया. जिसमें 23 लोगों ने रक्तदान कर समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.
एलके त्रिपाठी का कहना है कि परियोजना प्रबंधन समय-समय पर सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत कई कार्यों को अंजाम देता आया है. ताकि घाटी के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा सहित अन्य सुविधाएं लोगों को बेहतर तरीके से मिल सके.
गौर रहे कि 7 नवंबर को पार्वती परियोजना का स्थापना दिवस मनाया जाता है और इसी कार्यक्रम के तहत परियोजना से प्रभावित हुई पंचायतों के विकास कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा की जाती है.