हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू के ढालपुर में पार्किंग का कार्य शुरू, ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात

ढालपुर में रथ मैदान के रख-रखाव का काम शुरू हो गया है. वहीं, मोनाल कैफे के पास बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इस पार्किंग के बनने से कुल्लू शहर में बढ़ रहे वाहनों के बोझ से भी मुक्ति मिलेगी. साथ ही यह पार्किंग प्रदेश की पहली ऑटोमेटिक बूम बैरियर पार्किंग होगी.

Parking work started in Dhalpur
फोटो

By

Published : Aug 31, 2020, 12:51 PM IST

कुल्लूःजिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में रथ मैदान के रख-रखाव का काम शुरू हो गया है. वहीं, मोनाल कैफे के पास बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इन दोनों ही प्रोजेक्ट के पूरा होने से आम जनता को भी राहत मिलेगी. साथ ही बढ़ रहे ट्रैफिक के बोझ से भी निजात मिलेगी.

जिला के रथ मैदान को बीते दिनों वाहनों की आवाजाही के चलते खासा नुकसान पहुंचा था. वहीं, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने ढालपुर मैदान के रख-रखाव का मुद्दा प्रशासन के सामने रखा था. सब-वे की छत का कार्य पूरा होने के बाद अब नगर परिषद कुल्लू की ओर से ढालपुर मैदान की बाढ़ बंदी की जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, मैदान के एक हिस्से को जेसीबी के माध्यम से समतल भी किया जा रहा है. जल्द ही यहां पर घास भी लगाई जाएगी. इसके सथ ही अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी. मैदान को पूरी तरह से वाहनों व पशुओं की आवाजाही के लिए बंद किया जा रहा है.

इसके अलावा मोनाल कैफे के पास भी बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 8 के पार्षद तरुण विमल ने बताया कि मोनाल कैफे के पास बहुमंजिला पार्किंग बनाने का प्रस्ताव प्रस्तावित था. इस पार्किंग के बनने से कुल्लू शहर में बढ़ रहे वाहनों के बोझ से भी मुक्ति मिलेगी. साथ ही यह पार्किंग प्रदेश की पहली ऑटोमेटिक बूम बैरियर पार्किंग होगी.

तरुण ने बताया कि सब-वे की छत का कार्य पूरा होने के बाद अब उसके निर्माण कार्य को अंतिम रुप दिया जा रहा है. सबवे की सीढ़ियों को तैयार किया जा रहा है, ताकि लोअर ढालपुर व सरवरी जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके. जल्द ही इन तीनों कार्यों को पूरा कर आमजन के लिए समर्पित कर दिया जाएगा.

बता दें कि ढालपुर मैदान के रखरखाव को लेकर बीते दिनों में पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने रोष व्यक्त किया था. उन्होंने दशहरा से पहले इस मैदान की हालत सुधारने का भी आग्रह किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details