आनी:राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के आदेशों के अनुरूप 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक ऑनलाइन ईपीटीएम का आयोजन किया गया. अभिभावकों की अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वर्चुअल बैठकें शाम 7 बजे से लेकर रात साढ़े आठ बजे तक 4 दिनों तक आयोजित की गई.
स्कूल प्रबंधन ने 16 अक्टूबर को विद्यालय प्रबंधन समिति और स्कूल स्टाफ, 17 अक्टूबर को कक्षा 11 और कक्षा 12 के अभिभावक, 18 अक्टूबर को कक्षा 9 और कक्षा 10 के अभिभावक और 19 अक्टूबर को कक्षा 6 से कक्षा आठ के अभिभावक के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की.
वर्चुअल बैठकों में पाठशाला के लगभग 150 से भी अधिक अभिभावकों के साथ पाठशाला के शिक्षकों ने भाग लिया. इन बैठकों में मुख्य तौर पर प्रथम अवधि परीक्षा के परिणामों को अभिभावकों के साथ साझा किया गया और अभिभावकों से छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्याओं के साथ-साथ कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक पाठशालाओं को खोलने संबंधी सुझाव प्राप्त किए गए.
अभिभावकों ने सुझाव देते हुए कहा कि विशेष तौर पर प्रयोगिक विषयों और गणित आदि विषयों में छात्राओं को घर पर समस्याएं आ रही हैं, जिनका निदान स्कूल आने पर ही संभव हो सकता है.
स्कूल के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने सभी अभिभावकों को कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक सभी छात्राओं के प्रथम अवधि परीक्षा देने और सभी छात्राओं को स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने और ऑनलाइन पढ़ाई को जारी रखने के लिए बधाई दी है. साथ ही, उन्होंने कहा कि स्कूल में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. क्लासरूम को सेनिटाइज किया जा रहा है. पाठशाला में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्राों की सुविधा के लिए 20-20 के ग्रुप बनाकर पढ़ाई शुरू की जाएगी.
क्लासरूम में रस्सियों के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा जाएगा. स्कूल में सेनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग, हैंड वॉशिंग की भी सभी सुविधांए की गई हैं. वर्चुअल बैठक के दौरान प्रवक्ता हरीश ठाकुर ने सभी अभिभावकों के साथ माइक्रो प्लान पर विस्तार से बातचीत की. प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने बैठकों की रूपरेखा निर्धारण और वर्चुअल बैठक का संचालन किया.