कुल्लूः देशभर में कोरोना काल में जहां कहीं कारोबार बंद हुए तो वहीं अभिभावकों के सामने भी कई मुश्किलें सामने आई. बच्चों को स्कूल में पढ़ाने का मुद्दा भी कोरोना काल में काफी महत्वपूर्ण रहा. हालांकि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही वसूल सकेंगे, लेकिन प्रदेश में कई जगह पर स्कूल अपनी मनमानी पर उतर आए हैं.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी मोहल के एक निजी स्कूल की मनमानी को लेकर अभिभावक सामने आए हैं. निजी स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ा रहे अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन पर अपनी मनमानी का आरोप लगाया है. वहीं, उन्होंने डीसी कुल्लू से भी मांग रखी है कि निजी स्कूल की मनमानी पर तुरंत रोक लगाई जाए.
डीसी कुल्लू के कार्यालय पहुंचे अभिभावकों ने एक शिकायत पत्र भी डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा को सौंपा. अभिभावक कश्मीर सिंह और सोनम का कहना है कि जब सरकार के द्वारा जारी आदेशों के अनुसार में ट्यूशन फीस भर रहे हैं और स्कूल भी बंद चल रहे हैं. ऐसे में वे अन्य फीस को क्यों भरे.
निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग