कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अब 2 माह के बाद एक बार फिर से साहसिक गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं. प्रदेश सरकार के निर्देशों के चलते 15 जुलाई से यह सभी गतिविधियां बंद पड़ी हुई थी. जिसके चलते प्रदेश में आने वाले सैलानियों को न तो रिवर राफ्टिंग का आनंद मिल पा रहा था और न ही वह पैराग्लाइडिंग कर पा रहे थे. अब साहसिक गतिविधियां शुरू होने से पर्यटन स्थलों पर भी रौनक नजर आएगी.
प्रदेश के साहसिक पर्यटन के केंद्र कुल्लू में रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग करने वाले पर्यटक अब कुल्लू मनाली में आकर इन खेलों का आनंद ले सकते हैं. प्रतिबंध लगने से ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग के प्वाइंट रायसन, बबेली, पीरड़ी में जबकि पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर सोलंगनाला, मढ़ी व डोभी में वीरानगी छा गई थी. अब प्रतिबंध हटते ही दोबारा इन स्थलों पर चहल-पहल लौटेगी. साथ ही घाटी में बंद पड़े पर्यटन कारोबार को भी गति मिलेगी.
रिवर गाइड वरुण ठाकुर ने बताया कि रिवर राफ्टिंग के शुरू होने से हमें उम्मीद जग गई है. ऐसे में अगर कोरोना की बंदिशें कम हो जाएं तो पर्यटन गतिविधियों को गति मिलेगी. वरुण ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर के लिए इस बार एडवांस बुकिग शुरू हो गई है. वहीं, कोविड नियमों का पालन करते हुए राफ्टिंग शुरू की जाएगी और पैराग्लाइडिंग करने वालों के लिए भी पर्यटकों ने संपर्क करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों कारोबार से घाटी के पांच हजार से अधिक युवा जुड़े हुए हैं.