कुल्लू: जिला कुल्लू में इन दिनों फोरलेन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. निर्माण कार्य की वजह से कुछ जगहों पर जमीनें धंस गई हैं. जिसके कारण लोगों में काफी रोष है और एनएचआई की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा (oppose to fourlane construction work in deodhar) रहे हैं. इसी संदर्भ में आज सोमवार को जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते देवधार गांव में नाराज ग्रामीणों ने फोरलेन कार्य का विरोध किया और मांग रखी कि इस कार्य को गुणवत्ता के साथ किया जाए.
जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते देवधार में भी फोरलेन निर्माण के दौरान डंगे ढह गए, लोगों का आरोप है कि डंगे ढहने से उनकी जमीन खराब हो गई है. इसके अलावा एक दर्जन मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि लंबे समय से यहां पर निर्माण कार्य बंद चल रहा (fourlane construction work in deodhar) था. सोमवार एनएचएआई प्रबंधन के द्वारा जब दोबारा से निर्माण कार्य शुरू किया गया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एनएचआई के खिलाफ उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया. ग्रामीणों ने इस दौरान मांग रखी कि जब तक यहां पर गुणवत्ता युक्त तरीके से कार्य नहीं किया जाता है, तब तक शांत नही बैठेंगे.