हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Kullu Police: अफीम की खेती का आरोपी गिरफ्तार, 2020 से चल रहा था फरार - कुल्लू पुलिस ने पकड़ी अफीम

कुल्लू जिले के ठेला इलाके में साल 2020 में अफीम की खेती के मामले में फरार आरोपी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार (opium cultivator arrested in kullu) कर लिया है. आरोपी (Absconding accused of opium cultivation kullu) साल 2020 से ही फरार चल रहा था. कुल्लू पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी भी कर रही थी. वहीं, अब आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार करने में पुलिस की टीम को सफलता हासिल हुई है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टी की है.

Accused of possessing opium in Kullu
कुल्लू में अफीम रखने का आरोपी

By

Published : Dec 15, 2021, 5:51 PM IST

कुल्लू:कुल्लू जिले के ठेला इलाके में साल 2020 में अफीम की खेती के (Absconding accused of opium cultivation kullu) मामले में फरार आरोपी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी साल 2020 से ही फरार चल रहा था. कुल्लू पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी (Kullu police recovered opium ) भी कर रही थी. वहीं, अब आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार करने में पुलिस की टीम को सफलता (opium cultivator arrested in kullu) हासिल हुई है.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, ताकि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से नशे की खेती के मामले में और पूछताछ की जा सके. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि भुंतर पुलिस ने साल 2020 में नशे की खेती को नष्ट करने के लिए एक अभियान चलाया था.

उस दौरान पुलिस की टीम को तिंगरंग, कोईशधार आईशा इलाके में गश्त के दौरान तीन (Kullu police on opium cultivation) खेतों से अफीम के करीब 30 हजार पौधे बरामद हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने अवैध खेती पाए जाने पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. वहीं, अभियोग में जांच पूरी होने पर पता चला कि उक्त खेती घनश्याम गांव-पिंगरग, डाक ठेला, भूंतर. जिला कुल्लू द्वारा की गई है.

जिसके बाद से भुंतर पुलिस आरोपी को (Opium cultivator arrested in kullu) पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. वहीं, आरोपी भी अपनी गिरफतारी के डर से इलाके से भाग गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर पर छुपा हुआ है. ऐसे में पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:Illegal Mining in Paonta Sahib: पांवटा में स्टोन क्रशर पर छापेमारी, 6 ट्रैक्टर किए जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details