लाहौल स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में हिमखंड गिरने से एक व्यक्ति लापता हो गया है. घाटी में दो जगह हिमखंड गिरने से अफरा-तफरी का माहौल है. जिला मुख्यालय केलांग से लगभग 10 किलोमीटर दूर बरगुल गांव में सुबह साढ़े 11 बजे हिमखंड गिरा, इस दौरान खेत में काम कर रहा एक व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया.
ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय हिमखंड गिरा उस समय बरगुल का राजेन्द्र कुमार (32) खेत में काम कर रहा था, जिससे वह हिमखंड की चपेट में आ गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है.