कुल्लू: जिला कुल्लू के बजौरा में ब्यास नदी में राफ्टिंग के दौरान एक पर्यटक की मौत हो गई. ये हादसा राफ्ट बोट के पलटने से हुआ. हादसे में राफ्ट सवार एक युवक की मौत हो गई. राफ्ट में सवार आठ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिए गया. बता दें कि राफ्ट में सवार लोग केरल के रहने वाले थे.
नदी की उफनती लहरों ने ली एक की जान, दोस्तों के सामने पानी में डूबा युवक - राफ्ट पलटी ब्यास नदी
ब्यास नदी में पर्यटकों की एक नाव राफ्टिंग के दौरान पलट गई जिसकी वजह से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक केरल के तिरुवंतपुरम से कुल्लू मनाली घूमने आए था और ब्यास नदी में दोस्तों के साथ राफ्टिंग कर रहा था. अचानक बजौरा के समीप ब्यास नदी में तेज बहाव के चलते राफ्ट पानी में पलट गई जिस कारण सभी लोग नदी में बह गए. रेस्क्यू टीम ने राफ्ट में सवार दूसरे पर्यटकों को पानी से बाहर निकाल लिया. लेकिन रेस्क्यू टीम के रणजीत तक पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए कुल्लू अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस ने राफ्ट गाइड के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. एएसपी आशीष शर्मा ने बताया कि युवक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.