हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में 1 किलो 6 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी - कुल्लू में चरस बरामद

जिला में पुलिस ने 1 किलो 6 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान टशी जमयांग 25 वर्षीय जिला कांगड़ा के रूप में हुई है.

फोटो फाइल
फोटो फाइल

By

Published : Mar 29, 2021, 1:52 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की उझी घाटी में कुल्लू पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक आरोपी से 1 किलो 6 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, चरस को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसे अदालत में पेश किया जा रहा है. वहीं, आरोपी से चरस तस्करी से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात पतलीकूहल थाने के अंतर्गत जब पुलिस की टीम पनगां संपर्क सड़क पर रात को गश्त पर थी. इसी दौरान पनगां की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ नजर आया. पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी लेने पर उससे 1 किलो 6 ग्राम चरस बरामद हुई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान टशी जमयांग 25 वर्षीय निवासी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:चंबा में दर्दनाक हादसा: घर में आग लगने से 4 लोग जिंदा जले

ये भी पढ़ें:कुल्लू में फागोत्सव की धूम, देवी-देवताओं संग होली के रंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details