कुल्लू:जिला कुल्लू की उझी घाटी में कुल्लू पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक आरोपी से 1 किलो 6 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, चरस को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसे अदालत में पेश किया जा रहा है. वहीं, आरोपी से चरस तस्करी से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात पतलीकूहल थाने के अंतर्गत जब पुलिस की टीम पनगां संपर्क सड़क पर रात को गश्त पर थी. इसी दौरान पनगां की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ नजर आया. पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी लेने पर उससे 1 किलो 6 ग्राम चरस बरामद हुई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार