कुल्लूः जिला कुल्लू में देर शाम कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है. नया मामला सामने आने के बाद अब जिला कुल्लू में 14 एक्टिव केस हो गए हैं. इनका कोविड-19 केयर सेंटर इलाज किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से लौटी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. महिला 16 जुलाई को दिल्ली से आई थी. इस बारे में जानकारी देते हुए कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 70 वर्षीय यह महिला 16 जुलाई को दिल्ली से आई थी. इसे संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था.
सोमवार शाम को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन क्वारंटाइन होने की वजह से यह महिला किसी के भी संपर्क में नहीं आई है. उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवा जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब कुल्लू जिला में 14 कोरोना सक्रिय मामले हो गए हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना गंभीरता से करें.