हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हनी ट्रैप गैंग का 1 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक हुई 10 गिरफ्तारियां - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

जिला कुल्लू में पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 2 दिसंबर 2020 को आईपीसी की धारा 342, 323, 364ए, 378, 504, 506, 120 बी के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तारियां शुरू की गई थी.

honey trap case kullu
हनी ट्रैप मामला कुल्लू

By

Published : Dec 19, 2020, 9:49 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह महिला मेंबर्स को आगे निकालकर लोगों को फंसाता था और फिर उन्हें डरा-धमकाकर वसूली करता था. इस मामले में 2 दिसंबर 2020 को आईपीसी की धारा 342, 323, 364ए, 378, 504, 506, 120 बी के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तारियां शुरू की गई थी.

हनी ट्रैप मामले में 10वीं गिरफ्तारी

गैंग के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने पिछले 16 दिन में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले गिरफ्तार किए गए 9 लोगों में 7 पुरुष और दो महिलाएं जेल भेजे जा चुके हैं. वहीं, अब ट्रैपर नंबर 10 को भी कोर्ट में पेश किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

2 दिसंबर को हनी ट्रैप का मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार, 2 दिसंबर को भुंतर थाने में हनी ट्रैप का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया था कि देहव्यापार से जुड़े कुछ लोगों ने उसे फोन करके पति को फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग की थी. महिला और उसके पति पुलिस को सूचित किया. इस मामले की जांच में पुलिस ने तुरंत हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया था.

गिरोह की मुख्य आरोपी महिला अभी भी बरी

गिरोह की मुख्य आरोपी महिला को उस वक्त गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. वह हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले चुकी थी. इसके कई दिन बाद गिरफ्तार किए गए साथियों के खुलासे के आधार पर उसे भी नई धाराओं में केस दर्ज करके पुलिस ने काबू कर लिया था. साथ ही दो और साथियों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा गया. इसी मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या कहते हैं एसपी कुल्लू

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान समसी निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इससे पहले 2 महिलाओं समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन पर किडनैपिंग और अन्य कई धाराएं लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ेंःआंदोलन में किसान आत्महत्या का जिम्मेदार कौन, रामलाल ठाकुर ने केंद्र पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details