कुल्लू:जिला कुल्लू में पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह महिला मेंबर्स को आगे निकालकर लोगों को फंसाता था और फिर उन्हें डरा-धमकाकर वसूली करता था. इस मामले में 2 दिसंबर 2020 को आईपीसी की धारा 342, 323, 364ए, 378, 504, 506, 120 बी के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तारियां शुरू की गई थी.
हनी ट्रैप मामले में 10वीं गिरफ्तारी
गैंग के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने पिछले 16 दिन में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले गिरफ्तार किए गए 9 लोगों में 7 पुरुष और दो महिलाएं जेल भेजे जा चुके हैं. वहीं, अब ट्रैपर नंबर 10 को भी कोर्ट में पेश किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
2 दिसंबर को हनी ट्रैप का मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, 2 दिसंबर को भुंतर थाने में हनी ट्रैप का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया था कि देहव्यापार से जुड़े कुछ लोगों ने उसे फोन करके पति को फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग की थी. महिला और उसके पति पुलिस को सूचित किया. इस मामले की जांच में पुलिस ने तुरंत हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया था.