हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नर्सिंग छात्राओं ने DC कुल्लू को सौंपा ज्ञापन, सरकार से एक साल प्रमोट करने की उठाई मांग

ढालपुर स्थित डीसी कार्यालय में भी नर्सिंग संस्थान में पढ़ रही छात्राओं ने डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, इस ज्ञापन के माध्यम से छात्राओं ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि नर्सिंग छात्राओं को एक साल के लिए प्रमोट किया जाना चाहिए.

Nursing students give memorandum
Nursing students give memorandum to DC

By

Published : Nov 1, 2020, 5:04 PM IST

कुल्लू: प्रदेश सरकार ने जहां कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों को 1 साल का प्रमोशन देकर बड़ी राहत दी है. वहीं, अन्य संस्थान के छात्रों ने भी अब सरकार से उन्हें प्रमोट करने की मांग उठाई है. नर्सिंग का कोर्स कर रही छात्राओं ने भी प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि उन्हें भी 1 साल के लिए प्रमोट किया जाए.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित डीसी कार्यालय में भी नर्सिंग संस्थान में पढ़ रही छात्राओं ने डीसी कुल्लू को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, इस ज्ञापन के माध्यम से छात्राओं ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि जिस तरह से यूजीसी के छात्रों को 1 साल के लिए प्रमोट किया गया है वैसे ही नर्सिंग के छात्राओं को भी प्रमोट जाना चाहिए.

नर्सिंग छात्रा दीक्षा रजनी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से नर्सिंग की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हुई है. कोरोना काल के दौरान उनके पास पढ़ने के लिए किताबें नहीं थी और ना ही किसी तरह की व्यवस्था थी. कई जगह पर ऑनलाइन क्लास भी नहीं लग पाई जिसके चलते उनकी शिक्षा को भी खासा नुकसान हुआ है.

छात्राओं का कहना है कि अब कम समय में 1 साल की पढ़ाई को पूरा कर पाना काफी मुश्किल है. ऐसे में प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सभी नर्सिंग संस्थानों के छात्राओं को 1 साल के लिए प्रमोट करें जिससे उनका 1 साल खराब होने से बच सके.

ये भी पढ़ें-कोरोना से एक होकर लड़ना ही इस वक्त सच्ची राष्ट्रीय एकता, सरदार पटेल की जयंती पर बोले राज्यपाल

ये भी पढ़ें:अखिल गुप्ता बने सरकाघाट युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, लोगों का किया धन्यावाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details