कुल्लूःजिला कुल्लू मुख्यालय स्थित लोरन में नर्सिंग की एक छात्रा की ओर से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती अपनी मासी और बुआ के साथ किराए के कमरे में रहती थी. कुल्लू के एक निजी नर्सिंग संस्थान में यह युवती प्रशिक्षण ले रही थी.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिटी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय युवती ने कमरे में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घर में रहने वाले उसके रिश्तेदारों के भी पुलिस ने बयान दर्ज किए है. यह कदम युवती ने क्यों उठाया इस पर जांच चल रही है. कमरे से कुछ चीजों को पुलिस ने कब्जे में लिया है. छात्रा के परिजन भी सैंज से लोरन पहुंच गए हैं. सिटी चौकी प्रभारी रविंद्र टीम लेकर मौके पर पहुंचे हैं.