कुल्लू:अगर आप सोशल मीडिया के बहुत से प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपको चौकन्ना रहने की जरूरत है. इंटरनेट पर स्कैम करने और लोगों को लूटने के बहुत से तरीके आजकल इस्तेमाल किए जा रहे हैं. आपने बैंकिग के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने के बारे में कई बार सुना होगा. इंटरनेट पर स्कैम करने के हजारों तरीके मौजूद हैं और अब तो अश्लील वीडियो कॉल (Nude Video Call) के जरिए भी लोगों को फंसाया जा रहा है.
कुछ ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में सामने आया है. जहां कुल्लू जिले के कटराई में एक व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर उससे 15 लाख 88 हजार रुपये की ठगी हुई है. वहीं, बार-बार पैसे मांगे जाने पर अब पीड़ित व्यक्ति ने कुल्लू पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कटराई के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि बीते दिनों से एक युवती की कॉल आई थी और उसके बाद युवती के द्वारा उसे वीडियो कॉल भी की गई.
वीडियो कॉल करने वाली युवती ने उसे (fraud in kullu) अश्लील बातें करनी शुरू कर दी और एक वीडियो कॉल के दौरान उसकी अश्लील वीडियो बना ली. उसके बाद से ही युवती के द्वारा उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. हालांकि पहले उसके कहने पर कुछ रुपये उसके द्वारा भेजे गए अकाउंट नंबर भेज दिए, लेकिन उसके बाद भी युवती के द्वारा पैसों की डिमांड जारी रही. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद उसे दिल्ली से फोन आया कि आपका मामला दिल्ली क्राइम ब्यूरो में दर्ज हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऐसे में अगर व्यक्ति गिरफ्तारी से बचना चाहता है तो वह एक खाते में पैसे जमा करवाएं. ऐसे में उक्त व्यक्ति ने तंग होकर कुल पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी.