हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Awareness Rally In Kullu: कुल्लू में एनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली रैली, लोगों से की ये अपील - हिमाचल में कोरोना

कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्रों की ओर से शहर में एक रैली निकाली गई. जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवियों ( himachal nss volunteers on corona ) ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया. एनएसएस के स्वयंसेवियों ने आम जनता से कोरोना नियमों का पालन करने, घर से निकलते वक्त फेस मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Awareness Rally In Kullu
कुल्लू में एनएसएस स्वयंसेवियों की रैली

By

Published : Jan 8, 2022, 2:25 PM IST

कुल्लू: देश भर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (corona cases increase in himachal) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी कुछ नए नियम जारी किए हैं, ताकि कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जा सके. वहीं, कुल्लू में भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर के छात्रों द्वारा रैली (awareness rally in kullu) निकालकर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्रों की ओर से शहर में एक रैली निकाली गई. जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवियों ( himachal nss volunteers on corona ) ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया. एनएसएस के स्वयंसेवियों ने आम जनता से कोरोना नियमों का पालन करने , घर से निकलते वक्त फेस मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ढालपुर स्कूल के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि जिला कुल्लू में भी बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. लोगों कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. कार्यक्रम अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि ऐसा करके लोग अपने आपको, अपने परिवार वालों को खतरे में डाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: SHIMLA QUEEN OF HILLS: शिमला आए पर्यटकों की बर्फ देखने की चाहत हुई पूरी, रिज पर मस्ती करते दिखे सैलानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details