कुल्लू: देश भर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (corona cases increase in himachal) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी कुछ नए नियम जारी किए हैं, ताकि कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जा सके. वहीं, कुल्लू में भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर के छात्रों द्वारा रैली (awareness rally in kullu) निकालकर लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्रों की ओर से शहर में एक रैली निकाली गई. जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवियों ( himachal nss volunteers on corona ) ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया. एनएसएस के स्वयंसेवियों ने आम जनता से कोरोना नियमों का पालन करने , घर से निकलते वक्त फेस मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.