कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति के लोगों को अब इंटीग्रेटेड टेली मेडिसिन प्लेटफार्म के जरिए विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उपायुक्त व बिलासपुर एम्स के बीच इस बारे एक समझौता ज्ञापन भी हस्ताक्षरित हुआ है और 5 साल के लिए यह समझौता तय किया गया है. इस समझौते के तहत आने वाले दिनों में एम्स के द्वारा एक विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर भी लाहौल स्पीति में लगाया जाएगा. लाहौल स्पीति जिला में इंटीग्रेटेड टेलीमेडिसिन प्लेटफार्म के माध्यम से विशेषज्ञ उपचार सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर पूरी तरह से कार्य करेंगे.
लाहौल स्पीति के डीसी नीरज कुमार बिलासपुर एम्स पहुंचे और एम्स (integrated telemedicine facility in Lahaul Spiti) के निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. लाहौल स्पीति न केवल भौगोलिक तौर पर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है बल्कि यहां भौगोलिक दृष्टि से परेशानियां भी काफी है. ऐसे में यह समझौता जिला के लिए बहुत बड़ी राहत देने वाला है. यह समझौता मुख्य पूर्व तौर पर टेली मेडिसन, डायग्नोस्टिक, पेशेंट केयर जैसे अहम कंपोनेंट्स पर आधारित है. इसे विशेष तौर पर दुर्गम क्षेत्रों के लिए एक मॉडल के तौर पर स्थापित किया जाएगा. एम्स हेल्थकेयर क्षेत्र में भी सहयोग करेगा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के अनुरूप शोध एवं मूल्यांकन स्टडी में भी मदद देगा. ताकि लाहौल स्पीति में राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित हो सके.