कुल्लू:जिला कुल्लू की ऊझी घाटी के सोयल गांव से कोटधार सड़क पर बीते 6 सालों से टारिंग नहीं हो पाई है. वहीं, सड़क पर टारिंग ना होने के चलते सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है. जिसके चलते अब ग्रामीणों में भी खासा रोष है. इसी मामले को लेकर ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल ढालपुर पहुंचा, जहां पर उन्होंने डीसी कुल्लू से भी मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवक मेहर चंद, भूपेंद्र कोटिया का कहना है कि जल्द ही उनके वहां सेब का सीजन शुरू होने वाला है और इन दिनों सब्जियों का सीजन चल रहा है, लेकिन इस सड़क पर टारिंग ना होने के (No tarring on Soyal Kotdhar road) चलते मालवाहक वाहन उनके गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिसके चलते आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों को पीठ पर अपने उत्पाद ढोकर मुख्य सड़क तक लाने पड़ रहे हैं.