कुल्लू: जिला कुल्लू की लगघाटी में आज भी कई गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं. इसका खामियाजा यहां के ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है. यहां ग्रामीणों के बीमार होने पर पर या तो पैदल अस्पताल पहुंचना पड़ता है या फिर उन्हें चारपाई पर डालकर लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है.
बीमार पड़ने पर चारपाई ही सहारा
लगघाटी की चौपाड़सा पंचायत के दुर्गम गांव बड़ी नेरी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां सड़क न होने के कारण मरीज को चारपाई पर उठाकर ग्रामीणों ने पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया. शुक्रवार देर रात को बड़ी नेरी गांव के 95 वर्षीय चुहड़ू राम अधरंग को अटैक आया. जिसे ग्रामीणों ने चारपाई पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया. वहां से उसे वाहन द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया.