हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इनकी भी सुनो सरकार, इस गांव में बीमार पड़ने पर 'चारपाई एंबुलेंस' ही सहारा - दुर्गम गांव बड़ी नेरी में सड़क सुविधा नहीं

लगघाटी में आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां सड़क नहीं होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चौपाड़सा पंचायत के दुर्गम गांव बड़ी नेरी में सड़क न होने के कारण मरीज को चारपाई पर उठाकर ग्रामीणों ने पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया.

'चारपाई एंबुलेंस' ही सहारा
'चारपाई एंबुलेंस' ही सहारा

By

Published : May 29, 2021, 10:52 AM IST

Updated : May 29, 2021, 2:05 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की लगघाटी में आज भी कई गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाए हैं. इसका खामियाजा यहां के ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है. यहां ग्रामीणों के बीमार होने पर पर या तो पैदल अस्पताल पहुंचना पड़ता है या फिर उन्हें चारपाई पर डालकर लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है.

बीमार पड़ने पर चारपाई ही सहारा

लगघाटी की चौपाड़सा पंचायत के दुर्गम गांव बड़ी नेरी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां सड़क न होने के कारण मरीज को चारपाई पर उठाकर ग्रामीणों ने पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया. शुक्रवार देर रात को बड़ी नेरी गांव के 95 वर्षीय चुहड़ू राम अधरंग को अटैक आया. जिसे ग्रामीणों ने चारपाई पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया. वहां से उसे वाहन द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया.

सरकार को घेरा

ग्रामीणों का कहना है कि राजनेता केवल चुनाव के समय ही इस इलाके में आते हैं. चुनाव जीतने के बाद वो गायब हो जाते हैं. ग्रामीण हरि चंद, केवल राम, लाभ सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि चाहे जो भी सरकार हो, उनकी समस्या का किसी ने समाधान नहीं किया.

ये भी पढ़ें: दावों पर सवाल! बीमार पड़ने पर यहां चारपाई ही एक मात्र सहारा

Last Updated : May 29, 2021, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details