कुल्लू:जिला कुल्लू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने (abvp kullu unit) नई कार्यकारिणी का गठन (formation new executive abvp kullu) किया है. नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही जिला भर के कॉलेजों में नए कार्यक्रमों के लिए भी रणनीति तैयार की गई है. कॉलेज में नई कार्यकारिणी के गठन के दौरान नितिन ठाकुर को अब इकाई अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन (formation new executive abvp kullu) किया गया. जिसमें पूर्व की कार्यकारिणी में सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे, नितिन ठाकुर को अब इकाई अध्यक्ष पद का जिम्मा सौंपा गया है.
वहीं, छात्र शेखर को सचिव पद की कमान दी गई है. उपाध्यक्ष पद पर हेमा, सौरव नेगी, अंबिका, ईशान, हेमंत, सीमा को तैनात किया गया है. इसके अलावा सह सचिव के पद पर वैष्णवी, सत्यम, सौरव, उर्वशी, श्रद्धा को नियुक्त किया गया है. कार्यकारणी में छात्रा प्रमुख सुमन और छात्रा सह प्रमुख लीना और मानवी को नियुक्त किया गया है. सोशल मीडिया संयोजक की कमान ऋषभ व सह संयोजक के लिए आयुष को चुना गया है.
नवनियुक्त अध्यक्ष नितिन ठाकुर का कहना है कि वे छात्रों की मांगों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करेंगे. अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संघ चुनावों (student union election in himachal) की बहाली का मुद्दा एक बार फिर से जोरदार तरीके से उठाएगी, ताकि हिमाचल प्रदेश में बंद पड़े छात्र संघ के चुनाव बहाल हो सके.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में फिर कांपी धरती, कुल्लू में भूकंप के झटके महसूस किए गए