हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

National Women Ice Hockey Championship: लद्दाख की टीम रही विजेता, उप विजेता बनी चंडीगढ़ की टीम - लद्दाख की टीम रही विजेता

नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप 2022 वीरवार को आइस हाॅकी रिंक काजा में सम्पन्न हुई. राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप 2022 के समापन समारोह में विजेता केंद्रीय शासित प्रदेश लद्दाख की टीम रही. वहीं, उप विजेता टीम चंडीगढ़ की रही. जिसे सिल्वर मेडल मिला.

National Women Ice Hockey Championship
फोटो.

By

Published : Jan 20, 2022, 6:55 PM IST

Updated : Jan 20, 2022, 9:07 PM IST

कुल्लू:नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप 2022 वीरवार को आइस हाॅकी रिंक काजा में सम्पन्न हुई. इस समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि आइस हाॅकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र सिंह जींदी ने शिरकत की. वहीं, कार्यक्रम को विशेष तौर पर वीडियो के माध्यम केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संबोधित किया.

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने वीडियो मैसेज के माध्यम से कहा कि मैं आइस हाॅकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया और लाहौल स्पिति को बहुत बधाई देना चाहता हूं. जिन्होंने शानदार राष्ट्रीय महिला आइस हाॅकी चैंपियनशिप 2022 (National Women Ice Hockey Championship Kaza) का सफल आयोजन किया. इसमें हमारे युवा खिलाड़ियों को खेलने का अवसर भी मिला.

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि लाहौल स्पिति बहुत खूबसूरत इलाका भी है और जब बर्फ की चादर ओढ़े हुए होता है तो और भी खूबसूरत लगता है. वहीं, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा और सारी टीम और एसोसिएशन को बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई देना चाहता हूं. यहां पर हाई एल्टीटयूड स्पोटर्स सेंटर यहां बनने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि उसमें आइस हाॅकी रिंक होगा और यहां पर हमारे बेटे-बेटियों को खेलने का और प्रशिक्षण लेने का अवसर मिलेगा. भविष्य में देश और प्रदेश के लिए मेडल जीतने के अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आइस हाॅकी में सुविधाएं कम थी उसके बावजूद हमारे यहां के बेटे बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब हमारा प्रयास रहेगा कि हम लगातार आपके लिए सुविधाओं में सुधार करते रहें, ताकि आपको अच्छा प्रशिक्षण मिले और भारत के लिए मेडल जीत सकें.

वीडियो.

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि हरजिंद्र सिंह जींदी ने कहा कि पहली बार स्पीति में इस आयोजन का मौका मिला. स्पिति प्रशासन और आइस हाॅकी एसोसिएशन ऑफ लाहौल स्पिति ने काफी सहयोग दिया. मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं जिनकी वजह से चैंपियनशिप सम्पन्न हुई है. जो टीम हार गई उसे अपना मनोबल नहीं खोना है बल्कि फिर से अभ्यास करके जीत के लिए कोशिश करनी है. वो दिन दूर नहीं जब ओलंपिक में भारत आइस हाॅकी में मेडल लेकर इतिहास रचेगा.

यह रही विजेता टीम: राष्ट्रीय महिला आइस हाकी चैंपियनशिप 2022 के समापन समारोह में विजेता केंद्रीय शासित प्रदेश लद्दाख की टीम रही. इस टीम को स्वर्ण पदक देकर एडीएम मोहन दत शर्मा ने सम्मानित किया. वहीं, विजेता टीम को ट्राफी आइस हाॅकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र जींदी ने दी.

वहीं, उप विजेता टीम चंडीगढ़ की रही. जिसे सिल्वर मेडल मिला. आईटीबीपी 17वीं बटालियन के कमाडेंट देवेंद्र कुमार ने उप विजेता टीम को रजत मेडल पहनाकर सम्मानित किया. वहीं, उप विजेता टीम को ट्रॉफी महासचिव हरजिंद्र जींदी ने दी.

इसके साथ ही आइस हाॅकी एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अभय डोगरा और महासचिव रजत मल्होत्रा ने दिल्ली की टीम को तीसरा स्थान हासिल करने पर कांस्य पदक देकर सम्मानित किया. वहीं, चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को आइस हाॅकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरह से सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए.

वहीं, करमा यीशे खांडो के नाम से शुरू हुए बेस्ट प्लेयर अवार्ड को दिया गया. इस बार दो स्पिति की खिलाड़ियों में यह अवार्ड दिया गया. जिनमें कुलिंग गांव की रहने वाली जर्सी नंबर 1 थिनले बाग्मो और शलखर गांव की रहने वाली जर्सी नंबर आठ रिगजिन डोलमा शामिल है.

ये भी पढ़ें-केवल पाबंदी नहीं बचाव का रास्ता, फरवरी महीने में कोरोना पीक पर पहुंचने की आशंका: डॉ. राजीव सैजल

Last Updated : Jan 20, 2022, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details