कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा कुछ नए निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत कुछ बंदिशें है, लेकिन पूरे जिला में नाइट कर्फ्यू का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. आदेश के अनुसार शनिवार व रविवार को दुकानें बंद रहेंगी.
शनिवार व रविवार को जरूरी सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी
डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि शनिवार व रविवार को जरूरी सेवाओं से संबंधित दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई है, जबकि सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा जिम सहित अन्य सुविधाएं भी 2 दिन लोगों को नहीं मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि जिला में नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया गया है और लोगों की आवाजाही भी सामान्य रहेगी. साथ ही कहा कि जिला के सभी ग्रामीण रूटों पर लोकल बसों की सुविधा भी लोगों को प्रदान की जाएगी, ताकि आपात स्थिति में लोगों को आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.