कुल्लू: जिला कुल्लू के सैंज व मणिकर्ण में हाइड्रो प्रोजेक्ट के क्षेत्र में कार्य कर रही एनएचपीसी प्रबंधन भी गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आया है. एनएचपीसी प्रबंधन ने स्थानीय सामाजिक संस्था कार सेवा के सहयोग से कुल्लू के 100 गरीब परिवारों की पहचान राशन का वितरण किया.
पार्वती परियोजना चरण 2 के महाप्रबंधक आर.के. जायसवाल ने बताया कि एनएचपीसी प्रबंधन सामाजिक क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभाता है और कर्फ्यू के दौरान भी लोगों को राहत प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय सामाजिक संस्था कार सेवा के सहयोग से 100 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया है ताकि कर्फ्यू के दौरान कोई भी परिवार भूखा ना रहे.