हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़े हाथ, NHPC प्रबंधन ने 100 जरूरतमंदों को बांटा राशन

एनएचपीसी प्रबंधन भी गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आया है. एनएचपीसी प्रबंधन ने स्थानीय सामाजिक संस्था कार सेवा के सहयोग से कुल्लू के 100 गरीब परिवारों की पहचान राशन का वितरण किया.

NHPC distributes ration in kullu
एनएचपीसी प्रबंधन ने बांटा राशन

By

Published : Apr 3, 2020, 1:59 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के सैंज व मणिकर्ण में हाइड्रो प्रोजेक्ट के क्षेत्र में कार्य कर रही एनएचपीसी प्रबंधन भी गरीब परिवारों की मदद के लिए आगे आया है. एनएचपीसी प्रबंधन ने स्थानीय सामाजिक संस्था कार सेवा के सहयोग से कुल्लू के 100 गरीब परिवारों की पहचान राशन का वितरण किया.

पार्वती परियोजना चरण 2 के महाप्रबंधक आर.के. जायसवाल ने बताया कि एनएचपीसी प्रबंधन सामाजिक क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभाता है और कर्फ्यू के दौरान भी लोगों को राहत प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय सामाजिक संस्था कार सेवा के सहयोग से 100 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया है ताकि कर्फ्यू के दौरान कोई भी परिवार भूखा ना रहे.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि इससे पहले भी पार्वती परियोजना चरण 2 में नगवाई व अन्य ग्रामीण इलाकों में छिड़काव किया गया था, ताकि क्षेत्र को संक्रमण से मुक्त रखा जा सके.

ये भी पढ़ें:सिरमौर प्रशासन ने 228 पंचायतों को जारी किए निर्देश, इन बातों का रखें ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details