कुल्लू:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल (NHM employees permanent policy demand) दिया है. कर्मचारियों पिछले लंबे समय से सरकार से अपने लिए स्थाई नीति बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, वीरवार से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने अपना विरोध करना भी शुरू कर दिया है. इसी के तहत जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा वीरवार को काले बिल्ले लगाकर रोष प्रकट किया गया (NHM employees protest in kullu) और 2 फरवरी से सांकेतिक हड़ताल शुरू करने की भी चेतावनी दी.
बता दें, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने वीरवार को काले बिल्ले लगाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष प्रकट (Kullu NHM employees) किया है. एक बार फिर से सभी कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि उनके लिए या तो कोई स्थाई नीति बनाई जाए या फिर उन्हें नियमित रूप से पे स्केल प्रदान किया जाए. ताकि प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को राहत मिल सके.