कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली (OPS in Himachal) के लिए जहां एक ओर कर्मचारी संगठन लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं अब कर्मचारियों ने परिवार के साथ सड़कों पर उतरने का मन बना लिया है. कुल्लू जिले में 17 जुलाई को न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ (New Pension Employees Federation Himachal) के बैनर तले सभी कर्मचारी अपने परिवारों के साथ सड़कों पर उतरेंगे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन (Protest against OPS in Kullu) करेंगे.
OPS को लेकर परिवार के साथ सड़कों पर उतरेंगे कर्मचारी, 17 जुलाई को कुल्लू में होगा प्रदर्शन - OPS in Himachal
पुरानी पेंशन बहाली के लिए जहां एक ओर कर्मचारी संगठन लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं अब कर्मचारियों ने परिवार के साथ सड़कों पर उतरने का मन बना लिया है. कुल्लू में 17 जुलाई को न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ (New Pension Employees Federation Himachal) के बैनर तले सभी कर्मचारी अपने परिवारों के साथ सड़कों पर उतरेंगे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन (Protest against OPS in Kullu) करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...
शुक्रवार को कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विनोद डोगरा ने बताया कि कर्मचारी कई बार सरकार के समक्ष अपनी मांगें रख चुके हैं. लेकिन सरकार अभी भी इस मामले में गंभीर नहीं दिख रही है. ऐसे में अब महासंघ को प्रदर्शन और तेज करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश भर में पेंशन संकल्प रैली का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 17 जुलाई को ढालपुर मैदान में भी यह कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान ढालपुर बस अड्डे से होते हुए यह रैली कॉलेज गेट तक निकाली जाएगी और पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को प्रमुखता से एक बार फिर सरकार के समक्ष रखा जाएगा.
कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विनोद डोगरा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा सिर्फ कर्मचारियों का नहीं है. बल्कि उनसे जुड़े हुए परिवार के सदस्यों का मुद्दा भी है. उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के माध्यम से सरकार कर्मचारियों के साथ मजाक कर रही है और न्यू पेंशन के नाम पर उन्हें नाममात्र ही पेंशन दी जा रही है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में प्रदर्शन और तेज किया जाएगा.