कुल्लू: जिला कल्लू के मुख्यालय के साथ लगते न्यूली से ग्राहण सड़क को बने आज 25 साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन इस सड़क पर आज तक बस सेवा शुरू नहीं हो पाई. बस सेवा ना होने के चलते ग्रामीणों को टैक्सियों का सहारा लेना (Neuli villagers met DC Kullu) पड़ता है. ऐसे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग रखी है कि यहां पर बस सेवा को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत (Grahan villagers met DC Kullu) मिल सके.
इसी कड़ी में जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित डीसी कार्यालय में न्यूली व ग्राहण गांव के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर की अध्यक्षता में डीसी आशुतोष गर्ग से (No bus service on Grahan road) मिले. वहीं, इस सड़क पर बस सेवा शुरू करने की ज्ञापन के जरिए मांग की. वहीं, ग्रामीणों ने सड़क पर कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे के बारे में भी जिला प्रशासन को अवगत करवाया और जीरो पॉइंट पर हो रहे कब्जे को रोक लगाने की मांग की.
जिला परिषद सदस्य अरुणा ठाकुर ने डीसी आशुतोष गर्ग से मांग रखी कि सड़क में बस न चलने के कारण ग्रामीणों को टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता है और उन्हें 500 से 1000 रुपये खर्च करने पड़ते (Neuli Grahan memorandum to DC Kullu) हैं. हालांकि इस सड़क को बस सेवा के लिए पास किया गया है, लेकिन पता नहीं किन कारणों के चलते आज तक बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है.