किन्नौर: जिला किन्नौर के सापनी गांव का सुधीर नामक युवक (Sudhir of Sapni village is missing) 27 जनवरी 2022 को पोवारी व शौंग ठोंग नामक स्थान से लापता हुआ है. जिसके बाद किन्नौर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लापता युवक को ढूंढा जा रहा है. पोवारी शौंग ठोंग के मध्य पिछले वर्ष भी अक्टूबर माह में ठीक इसी तरह एक युवक के लापता हुआ था. जिसका अब तक कोई पता नहीं लगा है.
27 जनवरी को पोवारी शौंग ठोंग समीप नेशनल हाइवे-5 में सुधीर नामक युवक जो मूलत सापनी गांव का है. उसकी निजी वाहन सड़क किनारे पलटी हुई मिली, लेकिन पुलिस को युवक मौके पर नहीं मिला. ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार 7 दिनों से लापता युवक को तलाश किया जा रहा है, लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं मिली है. ऐसे में आज किन्नौर प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम (NDRF team in Kinnaur) की मदद ली गई है और लापता युवक को ढूंढने का काम शुरू किया गया है.