हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में सतलुज में उतरी NDRF की टीम, जानें वजह - Sapni village of Kinnaur

किन्नौर के सापनी गांव का सुधीर नामक युवक (Sudhir of Sapni village is missing) 27 जनवरी 2022 को पोवारी व शौंग ठोंग नामक स्थान से लापता हुआ है. जिसके बाद किन्नौर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लापता युवक को ढूंढा जा रहा है. ऐसे में आज किन्नौर प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम (NDRF team in Kinnaur) की मदद ली गई है और लापता युवक को ढूंढने का काम शुरू किया गया है.

Sudhir of Sapni village is missing
किन्नौर में सतलुज में उतरी NDRF की टीम

By

Published : Feb 2, 2022, 4:39 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के सापनी गांव का सुधीर नामक युवक (Sudhir of Sapni village is missing) 27 जनवरी 2022 को पोवारी व शौंग ठोंग नामक स्थान से लापता हुआ है. जिसके बाद किन्नौर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लापता युवक को ढूंढा जा रहा है. पोवारी शौंग ठोंग के मध्य पिछले वर्ष भी अक्टूबर माह में ठीक इसी तरह एक युवक के लापता हुआ था. जिसका अब तक कोई पता नहीं लगा है.

27 जनवरी को पोवारी शौंग ठोंग समीप नेशनल हाइवे-5 में सुधीर नामक युवक जो मूलत सापनी गांव का है. उसकी निजी वाहन सड़क किनारे पलटी हुई मिली, लेकिन पुलिस को युवक मौके पर नहीं मिला. ऐसे में पुलिस द्वारा लगातार 7 दिनों से लापता युवक को तलाश किया जा रहा है, लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं मिली है. ऐसे में आज किन्नौर प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम (NDRF team in Kinnaur) की मदद ली गई है और लापता युवक को ढूंढने का काम शुरू किया गया है.

वीडियो.

बता दें कि पोवारी शौंग ठोंग समीप नेशनल हाइवे-5 के निचले तरफ सतलुज में आज द्वारा एनडीआरएफ की टीम पूरी तैयारी कर सुधीर नामक युवक को ढूंढने का काम कर रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा सम्भावना जताई है कि हो सकता है लापता युवक कहीं सतलुज या उसके (Sapni village of Kinnaur) आसपास के क्षेत्र में हो फिलहाल युवक लापता है और 7 दिनों बाद एनडीआरएफ की टीम लापता युवक को तलाशने का काम शुरू कर चुकी है. जिसके बाद कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-Mandi Poisonous Liquor Case: एमपी में पकड़े गए बिलासपुर के दो आरोपियों की होगी हिस्ट्री जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details