कुल्लू: देश में लगातार बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण को लेकर जहां सरकारों के द्वारा भी कई कार्य किए जा रहे हैं, तो वही कई स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा भी जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कुल्लू में एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर रैली निकाली और ढालपुर में लोगों को जागरूक भी किया. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में बढ़ते जल, भूमि व वायु प्रदूषण को लेकर जहां एनसीसी कैडेट्स (NCC Cadets in Kullu) ने रैली निकाली तो वहीं रैली के माध्यम से उन्होंने ध्वनि प्रदूषण के बारे में भी आम जनता को जागरूक किया.
इस रैली के दौरान सीनियर एनसीसी अधिकारी चंद्रशेखर (Senior NCC Officer Chandrashekhar) विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान चंद्रशेखर ने बताया कि आज वायु जल व भूमि प्रदूषण मानव जीवन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है तो वहीं अब ध्वनि प्रदूषण भी इन सब में शुमार हो गया है. ध्वनि प्रदूषण के माध्यम से भी लोगों को काफी परेशानियां पेश आ रही हैं और लोगों के मन में भी कई विकार पैदा हो रहे हैं. इसके अलावा मानव जीवन के लिए प्लास्टिक भी काफी घातक है और जल या जमीन पर उसे फेंकने के कारण प्रदूषण के लेबल में में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में लोगों को समय-समय पर जागरूक किया जाता है, ताकि लोग अपने आसपास इन सभी प्रदूषण को रोकने में अपना सहयोग दे सकें.