लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के ग्राम्फू में 25 मार्च से राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 27 मार्च तक आयोजित होगी और इस प्रतियोगिता में देश भर के स्कीइंग खिलाड़ी भाग लेंगे. इस बार सर्दियों में बर्फबारी कम होने के कारण सोलंगनाला की अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग ढलानों में कोई भी प्रतियोगिता नहीं हो सकी है.
हिमाचल प्रदेश विटर गेम्स एसोसिएशन ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता भी मनाली के हामटा में करवाई थी. अब तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय की अध्यक्षता में लाहौल-स्पीति प्रशासन व हिमाचल प्रदेश विटर गेम्स एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप ग्रांफू में करवाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार विटर गेम्स एसोसिएशन की यथासंभव मदद करेगी.