कुल्लूः जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने महिलाओं को किचन गार्डन बनाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही कार्यक्रम में कोरोना से बचाव के तरीके भी बताए गए.
कार्यक्रम में सीडीपीओ विपाशा भाटिया ने कहा कि अनीमिया से लड़ने के लिए किचन गार्डन कारगर हथियार है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को किचन गार्डन के बारे में जागरूक कर रहीं हैं. कार्यकर्ता उनके साथ मिलकर किचन गार्डन तैयार करने के लिए भी सहायता कर रही हैं और विभिन्न प्रकार की सब्जियों को उगाने के लिए भी प्रेरित कर रही हैं.
विपाशा भाटिया ने कहा कि अगर महिलाएं घर में ही किचन गार्डन तैयार कर विभिन्न प्रकार की सब्जियां, खास तौर पर हरी सब्जियां उगाकर खाएं तो अनीमिया जैसे रोग से बचा जा सकता है. पोषण माह अभियान के तहत उन्होंने महिलाओं और उनके परिवार से आग्रह किया है कि कोविड-19 के दौरान पहले एक हजार दिनों में बच्चों के पालन पोषण पर विशेष ध्यान दें.