हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

काजा में राष्ट्रीय पुरुष आइस हॉकी चैंपियनशिप का होगा आयोजन, 6 टीमें लेंगी हिस्सा

लाहौल स्पीति को दूसरी बार राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप (ice hockey championship in kaza) की मेजबानी का मौका मिला है. 13 मार्च से 20 मार्च तक होने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर की 6 टीमें हिस्सा लेंगी. चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर लाहौल स्पीति आइस हॉकी एसोसिएशन ने एडीसी अभिषेक वर्मा से मुलाकात की.

ice hockey championship in kaza
काजा में आइस हॉकी प्रतियोगिता.

By

Published : Mar 9, 2022, 5:27 PM IST

लाहौल स्पीति:आइस हॉकी रिंक काजा में पहली बार पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 का आयोजन होने जा रहा है. आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से लाहौल स्पीति को राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप (ice hockey championship in kaza) की मेजबानी का मौका दिया गया है. प्रतियोगिता 13 मार्च 2022 से 20 मार्च तक होगी.

आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहौल स्पीति का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अभिषेक वर्मा से मिला और राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 के बारे में विस्तृत से जानकारी दी. एसोसिएशन ने बताया कि इससे पहले यहां पर महिला वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो चुका है. ऐसे में इस बार पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी मिलना स्पीति के लिए बड़ी बात है.

एडीसी अभिषेक वर्मा ने कहा कि पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी का अवसर मिला है. इसके आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. हमारे लिए गर्व की बात है कि वर्ष दूसरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता यहां होने जा रही है. आइस हॉकी से अब स्पीति की पहचान खेल जगत में व्यापक स्तर पर होने लगी है. वहीं, स्पीति के बच्चों में आइस हॉकी के प्रति उत्साह भी बढ़ेगा. साथ ही साथ पर्यटन उद्योग को भी नए पंख लगेंगे.

ये टीमें लेंगी हिस्सा-नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप मेंआईटीबीपी, लद्दाख स्काउट, हिमाचल प्रदेश, यूटी लद्दाख, दिल्ली और महाराष्ट्र की टीमें हिस्सा लेंगी. 12 मार्च तक सभी टीमें काजा पहुंच जाएगी. आइस हॉकी एसोसिएशन आफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र जींदी इस प्रतियोगिता में भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि इससे पहले काजा में महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप का आगाज किया गया था.

ये भी पढे़ं: 3 महीने बाद लाहौल घाटी में एचआरटीसी बस सेवा बहाल, मनाली केलांग सड़क मार्ग पर भी जल्द चलाई जाएंगी बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details