कुल्लू:काजा में पहली बार राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी प्रतियोगिता (National Women Ice Hockey Tournament Organized in Kaza) होने जा रही है. 25 दिसंबर से नेशनल डेवलपमेंट कैंप काजा में आयोजित (National Development Camp in Kaza) हो रहा है. आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Ice Hockey Association of India) की तरफ से कैंप और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में एडीएम मोहन दत शर्मा को पत्र प्राप्त हो गया है.
आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहौल स्पीति (Ice Hockey Association Lahaul Spiti) और स्थानीय प्रशासन ने उक्त आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस कैंप में 80 के करीब खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पांच से सात टीमों के हिस्सा लेने की संभावना है, हर टीम में 22 खिलाड़ी होंगे इसके साथ ही 10 ऑफिशयल भी रहेंगे. प्रतियोगिता में (Wome Ice Hockey Tournament in Kaza) रोजाना दो से तीन मैच होंगे. कैंप में हैदराबाद, लेह, चंडीगढ़, दिल्ली मुंबई और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
एडीएम मोहन दत शर्मा ने बताया कि स्पीति के लिए यह काफी बड़ा आयोजन है. पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता स्पीति में होने जा रही है. इसके साथ ही राष्ट्रीय कैंप भी यहां पर आयोजित होगा. गत वर्ष हमारी महिला आइस हॉकी टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. इस आयोजन से जहां स्पीति के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूकता फैलेगी वहीं, राष्ट्रीय स्तर का मंच भी उन्हें यहीं पर मिलने का अवसर प्राप्त होगा.
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने की उचित व्यवस्था का प्रावधान यहां पर किया गया है. इसके साथ ही जितने भी आफिशयल आएंगे उनके लिए अलग से रहने की व्यवस्था की गई हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर सुविधा देने का प्रयास प्रशासन की ओर से किया जाएगा. इस आयोजन से पर्यटन और रोजगार के साधन भी विकसित होंगे. कैंप और प्रतियोगिता के आयोजन में आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहौल स्पीति (Ice Hockey Association Lahaul Spiti) की काफी बड़ी भूमिका है. एसोसिएशन के सदस्य काफी बढ़-चढ़ कर इसमें हिस्सा ले रहें है.
ये भी पढ़ें :ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का आंजभोज दौरा, बोले- CM Jairam जल्द ही यहां आकर लोगों को देंगे कई सौगातें